WhatsApp यूजर्स के लिए मार्क जुकरबर्ग में एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद अब WhatsApp को चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा. दरअसल WhatsApp अकाउंट को अब दूसरे फोन यानि कि सेकंडरी फोन पर भी चलाने की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है. कई बार यूजर्स को यह कमी खलती है कि काश मेन वॉट्सऐप अकाउंट को किसी अन्य फोन पर भी चलाया जा सकता, क्योंकि कई लोग अपने साथ दो फोन रखते हैं और दोनों ही पर सेम वॉट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं. यूजर्स की यह परेशानी अब जल्द ही खत्म होने वाली है.
व्हाट्सएप के इस नए धमाकेदार फीचर को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.’ बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
क्या है इस फीचर का फायदा
व्हाट्सएप के इस नए फीचर में प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और जब प्राइमरी डिवाइस पर कोई नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा, तब भी व्हाट्सएप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे, लेकिन अगर आपके प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक एक्टिव रहता है तो अन्य डिवाइसों से आपका अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जाएगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर
यह प्रक्रिया WhatsApp Web की तरह ही होने वाली है. दूसरे फोन में लॉग इन करने के लिए यूजर को प्राइमरी फोन से एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली पर भी काम कर रही है. आप अपने प्राइमरी फोन के अतिरिक्त इसे 4 अन्य डिवाइस में लॉग इन कर सकेंगे. साइन इन करने के लिए इन प्वाइंट्स से मदद ली जा सकती है.
व्हाट्सएप को सेकेंडरी डिवाइस पर ओपन करें
अपने प्राइमरी फोन पर व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग में ‘Linked devices’ को खोजें.
‘Link a device’ पर टैप करें.
पहचान सत्यापित करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अपने प्राइमरी फोन से दूसरी डिवाइस पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर लें.