सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट, पिछड़ने पर कटेगा: पीसीसी चीफ

बड़वानी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (MP Congress President Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) में सर्वे (Survey) के आधार पर टिकट (Ticket) तय होंगे। सर्वे में पिछड़ने पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं।

दरअसल, पीसीसी चीफ (PCC Chief) कमलनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी (Barwani) के पाटी (Pati) पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट सर्वे के आधार पर ही तय होंगे। कमलनाथ ने कहा कि प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतता बल्कि स्थानीय संगठन चुनाव जीताता है।

कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं..? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं विधायकों को भी सर्वे दिखा दूंगा। यानी इशारों-इशारों में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी सर्वे के आधार पर ही तय होंगे। इसके अलावा यदि सर्वे में मौजूदा विधायक पिछड़ जाते हैं तो उनके टिकट भी काटे जा सकते हैं। कमलनाथ की इस घोषणा के बाद सबकी नजरें अब कांग्रेस के उस सर्वे पर टिकी है जिसके आधार पर टिकट तय होंगे।

सरकार पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश नहीं, घोटाला प्रदेश, भ्रष्टाचार का प्रदेश है। एमपी अपराध प्रदेश बन गया है। सरकार 18 साल का हिसाब नहीं दे पा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा आज जनता किसी का वोट बैंक नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर रहा हूं और जो आम जनता में ये भावना स्पष्ट है। उन्होने कहा कि ‘मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है, मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझ रही है कि शिवराज जी की घोषणाएं नाटक हैं। अगर हमने हजार कहा तो वो 15 हजार कहेंगे। आज जनता बीजेपी के सारे छल समझ रही है।

कांग्रेस की बनेगी सरकारपूर्व सीएम

उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्योंकि जनता अब बीजेपी के झूठ और प्रपंच से तंग आ चुकी है। पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार है। गांव से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार हो रहा है। हमारी सरकार केवल 15 महीने की थी। जिसमें से साढ़े तीन महीने का समय चुनाव और आचार संहिता में निकल गया था। हमे केवल 11 महीने तक ही काम करने का मौका मिला था। जिसमें हमने हमारी नीति नियत का परिचय दिया था।

कमलनाथ बोले- सीएम केवल घोषणा करते हैं

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को 18 सालों बाद किसानों की याद आ रही है, बहनों की याद आ रही है। लेकिन जब तक वह झूठ नहीं बोल लेते, उनका खाना हजम नहीं होता है। सीएम शिवराज केवल घोषणा करते हैं। इसलिए में उन्हें नाचने-गाने और बोलने में नहीं हरा सकता, लेकिन सच्चाई में जरूर हरा सकता हूं।

error: Content is protected !!