रायपुर। किसानों के लिए खुशखबरी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है. जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई तक 4वीं क़िस्त किसानों के खाते में आने वाली है, जिसकी चर्चा भी काफी तेज हो चली है. सीमांत किसानों को 14वीं क़िस्त से काफी लाभ होगा. बारिश के इस मौसम में 14वीं क़िस्त का आना किसानों के लिए बेहद लाभदायक माना जा रहा है. अब तक सरकार किसान सम्मान योजना के तहत 13 क़िस्त किसानों को दे चुकी है, लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार 15 जुलाई तक 14वीं क़िस्त किसान सम्मान योजना के तहत भेज सकती है.
यदि आप चाहते हैं कि आपको आने वाली क़िस्त का लाभ प्राप्त हो सके तो जल्दी ही आप ई-केवाईसी करा लें. इसको आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आसानी से करा सकते हैं. यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो जल्दी ही इसकी प्रक्रिया को पूरी करा लें. इसको कराना अब सरकार की ओर से अनिवार्य कर दिया गया है. यदि आप ऐसा नहीं कराते हैं तो आपकी आने वाली क़िस्त को रोका जा सकता है.