फाइनेंस कंपनी के साथ कर्मचारी युवती ने की धोखाधड़ी, भाई के साथ मिलकर की लाखों की हेराफेरी

इंदौर. मध्य प्रदेश में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच इंदौर से एक ताजा मामला सामने आया है. जहां आवास और अन्य लोन देने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने लाखों रूपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी की कर्मचारी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, पूरा मामला तूकोगंज थाना क्षेत्र का है. जहां हीरो फिंनकार्प लोन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी संचालित होती है. जिसका संचालन करने वाले धनसिंह पटेल को लगातार कंपनी में घाटा होता हुआ नजर आ रहा था. जिसको लेकर आवास लोन का काम संभालने वाले अपने बेटे को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बेटे ने कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ पूजा नाम की युवती से बातचीत की और फिर अकाउंट की जानकारी ली.

अकाउंटेंट पूजा ने आधी अधूरी जानकारी दी तो वहीं कंपनी में काम कर रहा युवती के भाई से भी पूछताछ हुई. जिसके बाद उसने बताया कि लालच में आकर बहन के साथ उसने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. संचालक ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें 22 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि आवास वाहन सहित अन्य लोन दिए जाते थे. उनकी कलेक्शन के दौरान जो राशि आती थी, उसमें दोनों आरोपी हेराफेरी कर रहे थे और कई दिनों तक चलती रही. पूजा 2021 से ही कंपनी से काम कर रही थी, जिसे बाद में अकाउंटेंट के साथ अन्य काम भी दिए गए थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!