रायगढ़। जिले में खेत में एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 35-40 साल के बीच बताई जा रही है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसिंह की है। पुसौर थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। उसकी पहचान भी कराई जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जता रही है।
इस मामले में पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। शरीर पर चोट के निशान और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले में हर पहलू पर पुलिस बारिकी से जांच कर रही है।