Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह का राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट मे आज पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला लिया है।
संजय सिंह को कोर्ट नहीं मिली राहत
जानकारी के अनुसार, आप नेता संजय सिंह नियमित जमानत की अर्जी लगाई थी। जिसकी सुनवाई आज कोर्ट ने की। लेकिन कोर्ट ने संजय सिंह को राहत नहीं दी और नकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दी। अब 4 तारीख को फिर से उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। हालांकि जिस तरीके से उनकी जमानत अर्जी को खारिज किया जा रहा है लग नहीं रहा है कि कोर्ट आसानी से जमानत दे देगी।
बता दें कि चार अक्टूबर को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉड्रिंग मामले में संजय सिंह के घर छापा मारा था। कई घंटो की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पांच अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा था। फिर कई बार हिरासत की तारीख खत्म होने पर सिंह कोर्ट पहुंचे। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।