अंश मर्डर केस को दबाने का आरोप, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दी शहर बंद की चेतावनी…

राजनांदगांव। अंश खंडेलवाल की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. परिजन पुलिस के रवैये से नाखुश हैं. अब निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है. इस मुहिम में अब शहर के व्यापारी भी शामिल हो गए हैं. अंश को किसने मारा, अंश की मौत कैसे हुई. ये ऐसे सवाल हैं जो अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है. अंश मर्डर केस को लेकर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. अगर 5 दिनों के भीतर पुलिस ने अंश की मौत की गुत्थी नहीं सुलझायी तो छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स शहर बंद करने को बाध्य होगा. शहर के व्यापारी वर्ग ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में ये बड़ा ऐलान किया. व्यापारियों ने कहा कि, इस मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए.

गंज चौक निवासी अंश खंडेलवाल 21 साल का था. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने शव को देखते ही कह दिया कि, ये आत्महत्या का मामला है. अंश के पिता का कहना है कि, बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के ये दावा कैसे किया जा सकता है. अंश का शव लालबाग थाना के फरहद चौक के पास झाड़ियों में जली हुई हालत में मिली थी.

अंश खंडेलवाल 28 अक्टूबर को करीब 2 बजे घर से निकलाा. परिजनों से अंश ने कहा कि, वो अपने एक दोस्त के घर जा रहा है. रात तक अंश घर नहीं लौटा. परिजनों ने रात के 1 बजे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने बेमन से अंश की तलाश शुरू की. झाड़ियों के पास उसका शव मिला.

error: Content is protected !!