औरैया. उत्तराखंड के जोशीमठ, कर्णप्रयाग और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, बागपत के बाद यूपी के औरैया जिले में करीब 15 घरों में दरारें आ गई हैं. जिले के मदार दरवाजा और विधि चंद्र इलाकों में घरों में दरारें आने की सूचना है.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि घरों में दरारें आने के सही कारण का पता लगाना अभी बाकी है. दोनों इलाकों में लगभग 1,000 से 1,300 घर हैं. यहां बने कुछ पक्के मकानों में पिछले कुछ महीनों में दरारें दिखने लगी हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में स्थानीय लोगों ने इसकी वजह बारिश को माना. बाद में 15 से अधिक मकानों की नींव, छत व दीवारों में दरारें आने से लोग सहम गए, जिससे जिला प्रशासन सतर्क हो गया. वर्तमान में, समस्या दो इलाकों में रहने वाले 15 लोगों और कुछ अन्य लोगों के घरों में मौजूद है. इनमें से कई लोग अब मजबूर हैं या अपने परिवारों के साथ दूसरे इलाकों में किराए पर रहने की योजना बना रहे हैं.