एआईएमसी ने डीएम से की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण रोकने की मांग

Gyanvapi Survey. वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में जच रहे एएसआई के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके लिए अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (AIMC) ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को पत्र लिखकर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वेक्षण को रोकने की बात कही है.

कमेटी ने कहा कि 2 सितंबर के बाद एएसआई द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण अमान्य है, क्योंकि समिति ने वाराणसी जिला अदालत में एक आवेदन दायर किया है और आठ सप्ताह का समय मांगा है, जिस पर 8 सितंबर को सुनवाई है. एआईएमसी के संयुक्त सचिव एस.एम. यासीन ने गुरुवार को कहा “अब तक, न तो समय अवधि अदालत द्वारा बढ़ाई गई है न ही सर्वेक्षण जारी रखने के लिए कोई आदेश पारित किया गया है. 2 सितंबर के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में एएसआई द्वारा किया गया सर्वेक्षण अमान्य है. इसलिए, हमने जिला प्रशासन से सर्वेक्षण रोकने का अनुरोध किया है.”

हालांकि, वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम ने कहा, “मामला विचाराधीन होने के कारण जिला प्रशासन हस्तक्षेप नहीं कर सकता. यह एएसआई को कोई निर्देश भी नहीं दे सकता. यह उन्हें बता दिया गया है.

error: Content is protected !!