Indian Deportation Row: अमेरिका (America) से निर्वासित 120 अवैध प्रवासी भारतीयों (Illegal Indian immigrants) को लेकर विशेष विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाईअड्डा (Amritsar Airport) पर लैंड हुआ। इनमें 60 से अधिक पंजाब से और 30 से अधिक हरियाणा के रहने वाले हैं। अन्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं। अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों का यह दूसरा ऐसा जत्था है, जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा डिपोर्ट किया गया है।
लौटाए गए भारतीयों को पिछली बार की तरह इस बार भी हथकड़ियां व बेड़ियां बांधकर लाया गया है जिन्हें उनके विमान से उतरने के पहले हटा लिया गया। उड़ान में महिलाओं व बच्चों को हथकड़ियां नहीं डाली गई थीं, केवल पुरुषों को डाली गई थीं।
वहीं, अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर अमृतसर आएगा। अमेरिका से निर्वासित कर आज अमृतसर लाए गए अवैध भारतीय अप्रवासियों के दूसरे जत्थे को अब उनके संबंधित राज्यों में भेजा जा रहा है। इससे पूर्व, पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीय लौटाए गए थे। अब तीसरा अमेरिकी विमान आज यानी 16 फरवरी (रविवार) को अमृतसर भेजा जाएगा। उसमें 157 अवैध प्रवासी भारतीयों के पहुंचने की संभावना है।
उड़ान में भारतीयों को फिर से हथकड़ियां व बेड़ियां लगाई गई थीं
उड़ान में भारतीयों को फिर से हथकड़ियां व बेड़ियां लगाई गई थीं, इसकी पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने की। पता चला है कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी प्रवासियों को एविएशन क्लब के बिजनेस लाउंज में डिनर कराया गया। डिपोर्ट भारतीयों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए लगभग 15 गाडि़यों का प्रबंध किया गया है। हरियाणा पुलिस का वाहन भी एयरपोर्ट पहुंच गया है।
डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री करने के प्रयास में पकड़े गए
ये सभी लोग ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल करके अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश करते समय सीमा पर पकड़े गए थे। एक वायरल वीडियो में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय अप्रवासियों के पहले जत्थे में लोगों को बेड़ियों में जकड़ा हुआ देखा गया था। अवैध भारतीय अप्रवासियों के साथ इस दुर्व्यवहार को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में विपक्ष को आश्वासन दिया था कि भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप प्रशासन से संपर्क कर रही है कि अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार न किया जाए।
पीएम मोदी ने US में उठाया था अवैध आप्रवासन का मुद्दा
भाजपा ने विवाद को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। अपनी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी का मुद्दा उठाया था। डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं हैष जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं- अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है।