एक्शन में अमित शाहः जम्मू-कश्मीर के बाद मणिपुर हिंसा को लेकर बुलाई हाई लेवल बैठक

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम चार बजे मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में मणिपुर के सीएम एन वीरेंद्र सिंह (CM N Virendra Singh) के साथ राज्य के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले शाह बीते दिन मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अमित शाह से मुलाकात की थी।

बता दें कि एक दिन पहले (16 जून, सोमवार) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार हो रहे आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक ली थी। बैठक में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल हुए थे। बैठक में आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने की रणनीति बनाई थी।

अब जातीय हिंसा की आग में मणिपुर पिछले एक साल से सुलग रहा है। मणिपुर में पिछले साल 3 मई को जातीय हिंसा भड़क गई थी। बहुसंख्यक मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया था। इस दौरान हिंसा हो गई थी।

इस भड़की आग में कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के 220 से अधिक लोग और सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं। मणिपुर में मैतेई समुदाय की संख्या करीब 53 फीसदी है। ये समुदाय इंफाल घाटी में रहता है, जबकि आदिवासी समुदाय में नागा और कुकी जातियां शामिल हैं। इनकी संख्या करीब 40 फीसदी है. ये सभी मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी जता चुते हैं चिंता

इससे पहले 10 जून को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर की हिंसा को लेकर चिंता जताई थी। नागपुर में संघ की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मणिपुर पिछले एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है। मणिपुर में 10 साल पहले शांति थी। ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा देखने को मिली। मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा और चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है। अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इस हिंसक तपिश का सामना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!