Gyanvapi Survey. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण दूसरे दिन जारी है. सुबह 7 बजे से एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम शुरू किया. सर्वे के दौरान विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली गई.
सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष की ओर से भी प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया. तहखाने का दरवाजा खुला और सर्वे टीम भीतर पहुंची. सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर के भीतर करीब 61 लोग मौजूद रहे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम के साथ-साथ हिंदू पक्षकार, हिंदू पक्ष के वकील, मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि शामिल रहे.
करीब साढ़े चार घंटे के सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से कई महत्वपूर्ण चीजें मिलने का दावा किया गया है. इसमें एक खंडित मूर्ति मिलने का भी दावा किया गया है. वहीं, मुस्लिम पक्ष इस प्रकार की कोई चीज नहीं मिलने की बात कर रही है. ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता सीता साहू ने शनिवार को पहली पाली में सर्वे का काम पूरा होने के बाद बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि तहखाने में खंडित मूर्ति मिली हैं.
सीता साहू ने कहा कि करीब चार फीट की मूर्ति को लेकर दावा किया गया है कि यह आधी मनुष्य और आधी पशु की मूर्ति है. इसे नरसिंह अवतार की मूर्ति के रूप में भी प्रदर्शित किया जा रहा है. तहखाने के भीतर मिली मूर्तियों का सर्वे किया जा रहा है. साथ ही, सीता साहू ने कहा कि तहखाने में मंदिर के टूटे खंभे के अवशेष भी मिले हैं. दूसरे दिन के सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से सहयोग किए जाने की भी उन्होंने कही.
सीता साहू ने कहा कि तहखाने की वीडियोग्राफी कराई गई है. सर्वे में दो फीट के त्रिशूल भी मिलने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा 4 फीट की मूर्ति के साथ-साथ 5 कलश भी वहां पाए जाने की बात सामने आई है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में शनिवार को मुस्लिम पक्ष भी शामिल हुआ.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम करीब 11 दिनों बाद फिर से ज्ञानवापी पहुंची थी तो मुस्लिम पक्ष ने उनका बहिष्कार कर दिया था. दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के ज्ञानवापी एएसआई सर्वे आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी जब एएसआई सर्वे का आदेश बरकरार रखा तो फिर मुस्लिम पक्ष की ओर से सहयोग किया जाने लगा.
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए शनिवार को एएसआई की 61 सदस्यों की टीम पहुंची. मस्जिद का ताला खोल दिया गया. मस्जिद के भीतरी भाग का भी सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है. दरअसल, पहले मुस्लिम पक्ष ने चाबी देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद प्रशासन की ओर से इस मामले में हस्तक्षेप किया गया. मुस्लिम पक्ष से बातचीत हुई. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने तहखाने की चाबी एएसआई को सौंप दी है. ज्ञानवापी के बैरिकेटेड एरिया में दो दिनों से सर्वे के कार्य को कराया जा रहा है.