Tayla Vlaeminck Injured: तायला व्लामिनक अपने छोटे से करियर में काफी परेशान रही हैं. उन्होंने अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट और 8 वनडे मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं.
इन दिनों यूएई में महिला टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया. भले ही ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतने में सफल रही, लेकिन उसे एक बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार गेंदबाज चौका रोकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हो गई. उसे कंधे में चोट आई है. इस प्लेयर ने बाउंड्री पर चौका बचाने के लिए डाइव लगाई थी, तभी वो अपना कंधा तुड़वा बैठी. चोटिल होने के बाद वो मैदान पर दर्द से कराहती दिखीं, जिसके तुरंद बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
तायला व्लामिनक
चोटिल होने वाली खिलाड़ी का नाम तायला व्लामिनक है, जो ऑस्ट्रेलिया की स्टार गेंदबाज हैं. वो अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच की चौथी ही गेंद पर बाउंड्री बचाने के चक्कर में वो चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गईं. वह पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के शानदार स्ट्रोक को रोकने की कोशिश कर रही थीं.
कैसे हुईं चोटिल? (Tayla Vlaeminck Injured)
मुनीबा अली के बल्ले से ऐज लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड से निकली. गेंद के पीछे व्लामिनक ने दौड़ लगाई, लेकिन स्लाइड करते हुए उनका घुटना ग्राउंड से रगड़ गया, फिर भी उन्होंने गेंद को चौके तक जाने से रोक दिया. हालांकि वो अपना कंधा चोटिल करा बैठीं. उन्हें रोता देख बाउंड्री के किनारे ही मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए दौड़ा. फिर उन्हें अपने साथ ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
फिर गेंदबाजी नहीं की
तायला ने चोट के बाद मैच में गेंदबाजी भी नहीं की और पूरे मैच से बाहर रहीं. अब ऑस्ट्रेलिया को अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है, जिसमें उनका फिट होना काफी मुश्किल है. पाकिस्तान के खिलाफ तायला की जगह मैच में डार्सी ब्राउन ग्राउंड में आई थीं.
पहला विश्व कप खेल रहीं
छह साल में अपना पहला विश्व कप मैच खेल रही व्लामिनक को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी विभाग में और अधिक गहराई जोड़ने के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मैच के चौथे ही गेंद पर उन्हें गंभीर चोट लग गई.
तायला व्लामिनक का क्रिकेट करियर
Tayla Vlaeminck एक तेज गेंदबाज हैं. अब तक उन्होंने 1 टेस्ट, 8 वनडे और 20 टी20 खेले हैं. टी20 में उनके नाम 18 और वनडे में 7 विकेट हैं. उन्होंने साल 2018 में कंगारू टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था.