Sensex-Nifty में आई बड़ी गिरावट, निवेशकों के डूबे Rs.3.5 लाख करोड़, Tata के शेयर भी फिसले

Stock Market Closing, 2 August 2023: शेयर मार्केट (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. बुधवार को सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स 65,782.78 अंक के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 207.00 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,526.55 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

निवेशकों को हो गया 3.5 लाख करोड़ का नुकसान

बाजार में आज आई गिरावट के बाद में निवेशकों को करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपये फिसलकर 303.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

4 कंपनियों के शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में आज सिर्फ 4 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही है. इसके अलावा 26 कंपनियों के स्टॉक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज नेस्ले इंडिया के शेयर, एचयूएल, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर तेजी के साथ क्लोज हुए हैं. आज नेस्ले का शेयर 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा है.

टाटा के शेयरों में आई बड़ी गिरावट
इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में आज टाटा के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है. टाटा स्टील का स्टॉक 3.45 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, जेएसडब्लू स्टील, एसबीआई, भारती एयरटेल, एलटी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईटीसी समेत कई कंपनियों के शेयर फिसले हैं.

किन सेक्टर्स में रही बिकवाली?
आज सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली रही है.

error: Content is protected !!