Bomb Blast In Delhi: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आई है। दिल्ली में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल ( CRPF School) के पास हुए ब्लास्ट के बाद धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। साथ ही आसपास के घरों के शीशे टूट गए। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। जांच के बाद क्लियर होगा कि पूरा मामला क्या है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल वाले इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है। जांच की जा रही है।
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जांच के लिए मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी घटना की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
दिल्ली पुलिस ने की ब्लास्ट की पुष्टि
दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि सेक्टर 14 रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ है। एसएचओ, पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।