संदेशखाली में कई ठिकानों पर CBI के छापे, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में सीबीआई ने आज (शुक्रवार) को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में छापेमारी की। सीबीआई ने इन छापेमारियों में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई जारी थी।

दरअसल इसी साल 5 जनवरी को ईडी की टीम जब संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के यहां छापेमारी करने गई थी, तब उस पर हमला हो गया था। 00 से अधिक स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और उनके साथ चल रहे अर्धसैनिक बलों के वाहनों को घेर लिया था। इस हमले में ईडी के तीन अफसर घायल हो गए थे। इस एफआईआर में पांच लोग नामजद हैं जबकि बाकी अज्ञात लोग हैं। शाहजहां को पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का करीबी माना जाता है।

हिंदू महिलाओं ने शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का लगाया है आरोप

बता दें कि TMC नेता शाहजहां शेख उस समय सुर्खियों में आ गया था, जब संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर लेफ्ट और बीजेपी पार्टियों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया था।

इसे लेकर TMC और BJP में जमकर राजनीति भी हुई थी। बीजेपी के नेताओं ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले को उठाया और ममता सरकार पर दबाव बनाया कि संदेशखाली के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो। बवाल होने के बाद बंगाल पुलिस ने इसके गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शाहजहां शेख पर हाथ डालने से पुलिस डर रही थी। आखिरकार मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा। हाई कोर्ट ने बंगाल की ममता सरकार और पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए फरवरी के अंत में शाहजहां शेख को अरेस्ट किया था।

error: Content is protected !!