CG Police Transfer: 15 निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक समेत दो आरक्षकों का तबादला, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने 15 थाना प्रभारियों, 24 उप निरीक्षकों, छह सहायक उप निरीक्षकों, एक महिला प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।

बता दें कि राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप का तबादला कबीरधाम किया गया है। सुकमा में आइईडी विस्फोट में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से बेमेतरा भेजा गया है।तबादले प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

जारी तबादला सूची में इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला को सुकमा से बेमेतरा भेजा गया है। नीलाम्बर मिश्रा को सूरजपुर से पुलिस अकादमी चंद्रखुरी, जय कुमार साहू को नारायणपुर से जांजगीर-चांपा, रमा कोष्टी को कोरिया से अअवि पुलिस मुख्यालय, सत्यप्रकाश उपाध्याय को पुलिस मुख्यालय से बेमेतरा, प्रसाद सिन्हा को बलरामपुर-रामानुजगंज से मुंगेली, सुखराम पंथ को नारायणपुर से बस्तर और समीर तिवारी को अअवि पुलिस मुख्यालय से धमतरी भेजा गया है।

इसी प्रकार मनीष कुमार तिवारी को अअवि पुलिस मुख्यालय से रायपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को जांजगीर-चांपा से महासमुंद, लेखराम ठाकुर को धमतरी से बेमेतरा, प्रवीण द्विवेदी को जांजगीर-चांपा से सरगुजा, योगेश कश्यप को रायपुर से कबीरधाम, नवीन कुमार बोरकर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से बालोद और सुबरन सिंह ठाकुर को बालोद से बस्तर पदस्थ किया गया है।

सामान्य शाखा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ शीघ्र लेखक वीणा रंगारी को एसपी कार्यालय रायपुर और इंस्पेक्टर आशीर्वाद राहरगांवकर का रायगढ़ से सुकमा किया गया तबदला संशोधित कर राजनांदगांव जिला किया गया है।इसी तरह 24 उपनिरीक्षकों के साथ ही 6 सहायक उपनिरीक्षकों, एक महिला प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक का तबादला किया गया है।

error: Content is protected !!