Champions Trophy 2025 : सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए तारीख …

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर पर पहुंच चुका है. इस सीजन के पहले दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. आइए जानते हैं कि 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला किस टीम से हो सकता है.

इन दिनों 8 टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज करते हुए शुरुआती दो मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. ग्रुप ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में पुहंच चुकी है. टीम इंडिया 4 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी, लेकिन उसका मैच किस टीम से होगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है. आइए जानते हैं कि रोहित सेना इस बड़े मैच में किस टीम से भिड़ सकती है.

भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है. भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वो टॉप पर फिनिश करेगी, जबकि हारने पर दूसरे नंबर पर ही रहेगी. फिर उसे 4 मार्च को सेमीफाइनल खेलना होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होगा, जिसमें 25,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.

किस टीम से सेमीफाइनल खेलेगे भारत?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नियमों के मुताबिक ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम (भारत) का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा. फिलहाल ग्रुप बी में नंबर एक पर साउथ अफ्रीका है, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे नंबर पर अफगानिस्तान है. इस ग्रुप में अभी सभी टीमों ने सिर्फ 1-1 मैच खेला है, इसलिए कौन सी टीम दूसरे नंबर पर रहेगी, यह तय नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि ग्रुप बी से कौन सी टीम नंबर 2 पर फिनिश करती है. क्योंकि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से ही भारत का मुकाबला होना है.

भारत ने लगातार 2 मैच जीते

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से मात दी थी, फिर पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया. रोहित सेना को  ग्रुप स्टेज में अंतिम मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलना है, हालांकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पहले ही पक्की हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!