chhava के एक्टर आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे…

मथुरा. अभिनेता अशुतोष राणा ने गुरुवार को प्रेमानंद महराज से मुलाकात की. वृंदावन की पावन भूमि पर आशुतोष राणा और प्रेमानंद महराज के बीच एक अर्थपूर्ण वार्ता हुई. आशुतोष राणा हाल ही में रिलीज हुई छावा मूवी (chhava) में हम्बिरराव का किरदार निभाया. जो कि छत्रपति संभाजी महाराज के करीबी थे. वैसे तो आशुतोष राणा की चर्चा तो होती ही रहती है, लेकिन इस फिल्म के बाद से अपने किरदार और अभिनय को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

error: Content is protected !!