भोपाल। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा चुनाव(Vidhan Sabha Elections Result) की सीटों पर मतगणना जारी है। इस बीच चुनाव के रुझानों में अब तक बीजेपी प्रचंड बहुमत से बढ़त बनाई हुई दिख रही है। वहीं बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। जहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और सीएम शिवराज की लाडली बहनें मौजूद हैं।
‘फूलों का तारों का सबका कहना है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के आवास पर बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें पहुंचीं है। यहां महिलाओं ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर खुशी जताई और बधाई दी। इसके साथ ही महिलाओं ने फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरा भईया है गाना भी गाया।
#WATCH मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल में 'फूलों का तारों का…' गाना गाया। pic.twitter.com/lUX0HT1NSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
बहनों को किया प्रणाम
सीएम शिवराज ने आवास में आईं महिलाओं को प्रणाम किया और उनका धन्यवाद भी दिया। वहीं CM शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना चौहान ने महिला समर्थकों को अपने गले से भी लगाया। फिलहाल बीजेपी कार्यलय और सीएम निवास पर महिलाओं ने खूब नारेबाजी की। महिला कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा जा रहा है।
ये विश्वास की जीत-सीएम
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, “PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं। ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं। लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है।
#WATCH | BJP supporters and workers hail Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan as the party leads towards a landslide win in the state, in Bhopal pic.twitter.com/hVge7tp19G
— ANI (@ANI) December 3, 2023
शिवराज ने कहा धन्यवाद
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा सोशल मीडिया के मेरे मित्रों, पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था। आपके प्यार और सहयोग के जरिए आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। उन्होंने आगे लिखा आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे और प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।