धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि चुनाव में महंगाई और पेट्रोल की बढ़ी कीमत है मुद्दा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में क्षेत्रीय बैठक करने आए केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने स्वीकार किया आने वाले चुनाव (Election) में महंगाई और पेट्रोल (Petrol) की बढ़ी कीमत मुद्दा होगी. उन्होंने कहा कि ये मुद्दे जनता को प्राभावित कर रहे हैं लेकिन जनता हमारी नीयत को जानती है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से दाम बढ़े हैं.

अखिलेश यादव के बयानों को बताया निराधार 
इसके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश यादव की तरफ से बार-बार यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर जवाब देते हुए कहा कि नीरज मिश्रा हत्याकांड कन्नौज में हुआ था हुआ था, इस बात को ध्यान रखना चाहिए. वहीं, अखिलेश के बार-बार भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोमती रिवर फ्रंट मामले में सीबीआई जांच कर रही है. उन्होंने नाम ना लेते हुए अखिलेश के बयानों को निराधार बता दिया.

error: Content is protected !!