नेहरू महाविद्यालय को हराकर दिग्विजय महाविद्यालय बना क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता

राजनांदगांव। सेक्टर लेवल क्रिकेट पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डोंगरगढ़ में दिनांक 16नवंबर से 23 नवंबर किया गया था। जिसमें 15 टिमों ने भाग लिया था, जिसमें सेमी फाइनल में 04 टिम पहुंची थी। पहला सेमीफाइनल शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ एवं शासकीय बाबा साहेब अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के मध्य खेला गया । जिसमें शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ विजयी रही । दूसरा सेमी फाइनल शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय एवं CIT  के मध्य खेला गया, जिसमंे दिग्विजय महाविद्यालय 08 विकेट से विजयी रही और फाइनल में प्रवेश की
फाइनल मैच शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय एवं शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें डोंगरगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 10 विकेट खोकर दिग्विजय महाविद्यालय को 75 रन का लक्ष्य दिया। दिग्विजय महाविद्यालय ने रोमांचक मैच को 13.4 बॉल में 75 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर विजय प्राप्त की।
पुरे टूर्नामेंट में दिग्विजय महविद्यालय के खिलाडियों का दबदबा रहा । अपने पहले मैच में दिग्विजय महविद्यालय ने जहाँ शासकीय महविद्यालय अम्बागढ़ चौकी की टीम को 35 रन में आल आउट कर दिया वही सेमिफाइनल में उसने सी आई टी को 96 रन में आल आउट किया तथा आसान जीत हासिल की। दिग्विजय महविद्यालय के खिलाडी गौरव सोनी ने टूर्नामेंट में 7 विकेट लिया तो फाइनल मैच में प्रतिक ने 3 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिग्विजय महविद्यालय की टीम- गौरव सोरी ;ब्द्ध निखिल कनोरिया ;टब्द्ध सतीश सिन्हा, जय किशन, विनय साहू, कामेश, हार्दिक सिन्हा, त्रिलोक, श्रेयांस पाटिल, जितेश हरि, अनुष्क, प्रतीक, कुनाल, तुजय।
दिग्विजय महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर ने इस सफलता के लिए महाविद्यालय की टीम व क्रीडा अधिकरी श्री अरूण चौधरी को बधाई दी ।

error: Content is protected !!