पैरामारिबो (सूरीनाम)। भारतीयों के पहुंचने के 150 साल पूरे होने के अवसर पर सूरीनाम पहुंची भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश से सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने सोमवार को उन्हें ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ यैलो स्टार’ अवॉर्ड प्रदान किया. ये अवॉर्ड पाने वाली राष्ट्रपति मुर्मू पहली भारतीय हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद द्रौपदी मुर्मू की पहली राजकीय यात्रा है. राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर चार से छह जून तक पैरामारिबो में रहेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू के सूरीनाम में पहुंचने पर राजधानी पारामरिबो के जोहान ए़डॉल्फ पेंगेल एयरपोर्ट पर प्रेसिडेंट चंद्रिका संतोखी ने पूरी राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रेसिडेंट पैलेस में संतोखी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत भी हुई. इसके बाद दोनों देशों के बीच 4 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (MOU) भी साइन हुए. ये समझौते हेल्थ, कृषि और कैपेसिटी बिल्डिंग के क्षेत्र में किए गए हैं.