स्पेन के वैलेंसिया में आगजनी की खबर सामने आई है. जहां एक बिल्डिंग को आग ने चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि कई लोग लापता हैं. ये घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. सोशल मीडिया में आग का वीडिया वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबि कवैलेंसिया में एक 14 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. घटना की में कई 4 से 5 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 20 लोग लापता हैं. हादसे के दौरन बिल्डिंग में 350 लोग अपने घरों में फंस गए थे. आग से बचने के लिए लोगों ने कई मंजिल ऊपर से छलांग लगाई. जिससे वे नीचे बीछी मैट पर गिरे. इससे कई लोगों को बचा लिया गया.
इस आगजनी में इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं टीम ने लापता हुए लोगों के जिंदा बचने की संभावना कम बताई थी.
देखिए वीडियो-
A fire broke out this afternoon at a 14-story residential building located in the neighborhood of Campanar, Valencia, Spain 🇪🇸
| 22 February 2024 |#buildingfire #Spain #Campanar #Valencia #fuegodeedificio #fuego #campanarfuego— UniversalTimes (@UniversalTimes_) February 23, 2024