कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना पर पूर्व CM रमन सिंह का बड़ा बयान

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण क मतदान होना है. इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस की महिलाओं के हित में योजनाओं के ऐलान के बाद सियासत गरमा गई है. दिवाली के मौके पर सीएम भूपेश ने कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य की महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत सालाना 15 हजार रूपये देने की घोषणा की है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया है, रमन सिंह ने सीएन कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सर्वे रिपोर्ट और फर्स्ट फेज के मतदान के बाद भूपेश बघेल घबरा गए है, है रातो रात योजना की घोषणा कर रहे है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह दीपावली का त्यौहार में सपरिवार अपने गृह शहर कवर्धा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने दिवाली के अवसर पर प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है साथ ही साथ उन्होंने भूपेश बघेल के गृह लक्ष्मी योजना पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि फर्स्ट फेज के मतदान और सर्वे रिपोर्ट के बाद भूपेश बघेल घबरा गए है. रातों-रात अब उन्हें सपना आ रहा है और वह घोषणा पर घोषणा करते जा रहे हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस साफ है, भूपेश बघेल पिछले बार भी झूठ बोलकर सत्ता को हासिल किया था, आज से 5 साल पहले भी जो वादे उन्होंने किया था आज भी वह वादा अधूरा है.

गौरतलब है कि दिवाली के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को सलाना 15 हजार रुपए सालाना सरकार देगी. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनने पर विवाहित, अविवाहित दोनों तरह की महिलाओं को राशि मिलेगी.

error: Content is protected !!