पूर्व विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी,जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर। शहर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को एक अज्ञात कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी है। कॉल करने वाले ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम नहीं देने पर उनकी परिचित अधिकारी की दिल्ली में पढ़ने वाली बेटी को उठवा लेने की चेतावनी दी। मामले को लेकर पूर्व विधायक ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अनजान नंबर से आया कॉल

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 11.45 बजे पूर्व विधायक शैलेश पांडे के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उनकी पत्नी ऋतु पांडेय ने रिसीव किया। तब फोन करने वाले ने पूर्व विधायक शैलेश पांडे से बात करने की बात कही। जब पूर्व विधायक ने कॉल रिसीव किया तो युवक ने खुद को बदमाश बताते हुए सीधे धमकी दे डाली। कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही उनके परिचित अधिकारी मंजू पांडेय की दिल्ली में पढ़ने वाली बेटी को दिल्ली से ही उठवा लेने की बात कही।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आरोपी ने पूर्व विधायक से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज भी की। पूर्व विधायक ने जब उन्हें अपने संबंध में बताया, तब भी वह अभद्र भाषा का उपयोग करता रहा। पूर्व विधायक ने तत्काल इसकी जानकारी एसएसपी रजनेश सिंह को मोबाइल पर दी। इसके बाद उन्होंने सकरी थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की है। पूर्व विधायक की शिकायत पर सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल के सहारे आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

error: Content is protected !!