IND vs AUS Test : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया

हालांकि फैसला गलत साबित हुआ, जब टीम इंडिया पहले ही दिन 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बुमराह एंड कंपनी ने कंगारुओं की भी हालत पतली कर दी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना सकी थी।

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी बैटिंग का दम दिखाया। पहले यशस्वी जायसवाल और फिर विराट कोहली ने शतक जड़ा। इस तरह टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट खोकर 487 रन पर घोषित की थी।

Test Cricket: दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

  • पर्थ टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच, पर्थ टेस्ट के दौरान बुमराह ने रिकॉर्ड बनाया और दुनिया के दूसरे टेस्ट गेंदबाज बन गए।
  • जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट और 20 से कम के औसत वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। पहले यह कारनामा 1941 में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स ने किया था।

naidunia_image

  • बुमराह ने पहली पारी में 18 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में टेस्ट के तीसरे दिन 2 विकेट झटके थे। इसके साथ ही बुमराह के 180 टेस्ट विकेट हो गए।
  • बुमराह 20 से कम की औसत से 150 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले सक्रिय तेज गेंदबाज बैं। इस असाधारण उपलब्धि ने उन्हें महान सिडनी बर्न्स के साथ एक विशिष्ट श्रेणी में खड़ा कर दिया।

LOWEST BOWLING AVERAGES FOR BOWLERS (MIN 150 WICKETS)

  1. सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड): 189 विकेट,16.43 औसत
  2. जसप्रीत बुमराह (भारत): 180 विकेट, 19.94 औसत
  3. एलन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया): 186 विकेट, 20.53 औसत
  4. मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज): 376 विकेट, 20.94 औसत
  5. जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज): 259 विकेट, 20.97 औसत

ड्रेसिंग रूम में नजर आए रोहित शर्मा

naidunia_image

रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके। अच्छी खबर यह है कि रोहित अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन रोहित टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर से बात करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!