कनाडा से विवाद के बीच भारत का फैसला, ई-वीजा सर्विस शुरू

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मुद्दे पर कनाडा और भारत के संबंधों में आए तनाव के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का एक दूसरे से आमना-सामना होने वाला है. दोनों नेता जी-20 की वर्चुअल समिट में शामलि होने वाले हैं. इस मीटिंग से पहले ही भारत ने संबंधों में सुधार की पैरवी करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच शुरू हुए तनाव के बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए जो वीजा सर्विस बंद कर दी थी, उसे आज फिर से चालू कर दिया गया है.

दरअसल, कनाडा में आए दिन हिंदू मंदिरों के साथ-साथ भारतीय नागरिकों पर भी हमले होते रहते हैं. इन सब घटनाओं के बाद भी भारत ने कनाडा में वीजा सर्विस बंद नहीं की थी. लेकिन कुछ समय पहले कनाडा में किसी ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद कनाडा में मौजूद खालिस्तानियों ने भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारतीय राजदूतों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया था.

कनाडा की सरकार भी भारतीय दूतावासों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही थी. ऐसे में डर था कि खालिस्तानी भारतीय दूतावास को भी निशाना बना सकते हैं. इन सब चिंताओं को देखते हुए ही भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया था. यहां तक की ई-वीजा भी जारी नहीं किए जा रहे थे. इसके बाद अब फिर से यह सर्विस शुरू की गई है.

error: Content is protected !!