Hamas-Israel News: हमास (Hamas) के अटैक के जवाब में इजरायली सेना (Israel Army) ने भी हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इजरायल ने हमास आतंकी समूह और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया और हमास के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया और कहा कि घुसपैठ करने वाले हमास आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास ने एक गंभीर गलती की है, उसने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है. घुसपैठ के हर स्थान पर IDF के जवान दुश्मन से लड़ रहे हैं. मैं सभी नागरिकों से होम फ्रंट कमांड के सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं. इजरायल इस युद्ध में जीतेगा.
हमास इंटेलिजेंस चीफ के घर पर एयर स्ट्राइक
उधर इजरायल की सेना ने हमास के इंटेलिजेंस चीफ के घर पर एयर स्ट्राइक की है. गाजा में हमास के इंटेलिजेंस चीफ के घर पर इजरायल के फाइटर जेट्स ने बमबारी की है. इजरायली सेना की तरफ से जारी वीडियो में एयर स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग में धमाका होता दिख रहा है.
A short while ago, IAF fighter jets struck a compound belonging to the head of the intelligence department in the Hamas terrorist organization.
The IAF is currently continuing to strike terror targets in the Gaza Strip. pic.twitter.com/uSHsXGFNzz
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
आतंकियों के ठिकाने तबाह
दूसरी तरफ, इजरायली सेना किस तरह हमास को हमले का करारा जवाब दे रही है, उसका वीडियो जारी किया गया है. गाजा पर हवाई हमले के वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह इजरायली सेना हमास के आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है. इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में अकेले गाजा में 232 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
इजरायल पर सबसे भीषण हमला
जान लें कि हमास ने इजरायल पर अब तक सबसे भीषण हमला किया है. हमास के लड़ाकों ने जल-थल और नभ तीनों जगहों से इजरायल को निशाना बनाया जिसमें 300 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग बंधक भी बनाए गए हैं.
हमास के मिलिट्री कमांडर का ऐलान
वहीं, हमास के मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दाएफ ने इजरायल के खिलाफ हमलों को आखिरी जंग करार दिया है. मोहम्मद दाएफ ने कहा कि हमने ऊपरवाले की मदद से इसे खत्म करने का फैसला किया है, ताकि दुश्मन समझ सके कि जवाबदेह ठहराए बिना विनाश करने का समय खत्म हो गया है. हम ‘अल अक्सा फ्लड ऑपरेशन’ की शुरुआत की घोषणा करते हैं.
क्या है इजरायल-फिलिस्तीन विवाद?
बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष 100 साल पुराना है. यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है. वहीं, इजरायल, येरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है. लेकिन अमेरिका, सऊदी अरब और इजराइल के बीच समझौता करवाकर इजराइल को मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस बीच इजराइल पर हुआ ये बड़ा हमला दुनिया में महायुद्ध की आशंका को बढ़ा रहा है.