झीरम कांड का अब होगा पर्दाफाश : टीएस सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान तो हो गए हैं। पहला चरण 7 नवंबर को पूरा हुआ, तो वहीं दूसरा चरण 17 नवंबर को खत्म हो गया, अब परिणाम आने का इंतजार किया जा रहा है, जो 3 नवंबर को आने वाला है। रिजल्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस 60 सीट से कम जीती तो निराशा होगी।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, हमारी सरकार ने 5 सालों में सभी वर्गों के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री बनने के सवाल को लेकर कहा कि, हाईकमान जिसको तय करेगा, वो मुख्यमंत्री बनेगा…हाईकमान जो तय करेगा, वह सबके लिए फाइनल है। इस बात पर पार्टी में चर्चा हो चुकी है, सभी इस बात पर सहमत हैं।

राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, चुनाव का मौसम है…सब एक दूसरे पर बयान दे रहे हैं। इसलिए राहुल जी ने भी कह दिया बैड लक हो गया इंडिया टीम के साथ। झीरम मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, ये फैसला पहले आता तो बेहतर होता, यह स्पष्ट था कि जांच की आवश्यकता थी। जहां से कांग्रेस का काफिला गुजरना था। उस मार्ग पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। जांच के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

error: Content is protected !!