शराब घोटाला: ED की वित्त मंत्री के बेटे के घर सहित 32 ठिकानों पर छापेमारी…

रांची (झारखंड)। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की फिर सक्रियता नजर आने लगी है. प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह से प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे के घर सहित रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित राज्यभर में 32 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, ईडी ने झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सुबह से दबिश दी है. इसमें दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल व कुम्हार पाड़ा में रहने वाले उसके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी की है.

धनबाद-देवधर में भी छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी योगेंद्र तिवारी से दो लोगों के धनबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें ग्रेवल कॉलोनी बेकारबांध में संतोष मंडल और एक अन्य के घर पहुंच कर तलाशी कर रही है. वहीं देवघर में भी योगेंद्र तिवारी और उसके सहयोगियों के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

error: Content is protected !!