लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स की लिस्ट जारी, भारत की सुधरी रैंकिंग, मिला ये स्थान

Logistic Performance Index: विश्व बैंक ने 2023 के लिए लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स की सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार भारत की रैंकिंग में 6 अंकों का सुधार हुआ है. विश्व बैंक की इस सूची के अनुसार भारत 139 देशों के सूचकांक में 38वें स्थान पर पहुंच गया है. 2018 की सूची के अनुसार भारत 44वें स्थान पर था. वर्ष 2014 में एलपीआई की सूची के अनुसार भारत की रैंकिंग 54 थी.

रसद सेवाओं में सुधार के लिए सरकार कार्रवाई में

भारत सरकार ने अक्टूबर 2021 के महीने में 2024-25 तक रसद लागत को कम करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान पीएम गति शक्ति योजना की घोषणा की थी.

ठीक एक साल बाद साल 2022 में पीएम मोदी ने लास्ट माइल डिलीवरी, ट्रांसपोर्टेशन की चुनौतियों को खत्म करने और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का समय और पैसा बचाने के लिए नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (NLP) लॉन्च की.

इंफ्रास्ट्रक्चर और शिपमेंट स्कोर में सुधार

लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर स्कोर पर भी भारत ने बढ़त हासिल की है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारत का रैंक साल 2018 में 52वां था, जो अब सुधर कर 47वां हो गया है.

इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा इंटरनेशनल शिपमेंट में भी भारत की रैंकिंग सुधरी है. 2018 में भारत की रैंक 44 थी, जो अब सुधर कर 22 हो गई है. रसद क्षमता और समानता की रैंकिंग में भी भारत चार पायदान चढ़कर 48वें स्थान पर पहुंच गया है.

टॉप 10 में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन का नाम नहीं है

दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका, रूस और ब्रिटेन का नाम इसमें शामिल नहीं है. सूची के मुताबिक सिंगापुर पहले, फिनलैंड दूसरे, डेनमार्क तीसरे, जर्मनी चौथे, नीदरलैंड पांचवें, स्विट्जरलैंड छठे, ऑस्ट्रिया सातवें, बेल्जियम आठवें, कनाडा नौवें और हांगकांग नौवें नंबर पर है. दसवां. शामिल है.

एलपीआई क्या है?

लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स (LPI) एक इंटरएक्टिव बेंचमार्किंग टूल है जिसे देशों को व्यापार लॉजिस्टिक्स पर उनके प्रदर्शन में चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. एलपीआई विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला कनेक्शन और रसद सेवाओं की गुणवत्ता स्थापित करने के लिए 139 देशों में व्यापार और परिवहन से संबंधित बुनियादी ढांचे की तुलना करता है. इसके अलावा एलपीआई यह भी बताता है कि ये देश अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए क्या कर रहे हैं.

error: Content is protected !!