नई दिल्ली। संसद पर हमले की बरसी के दौरान एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दोपहर एक बजे दो दर्शक दीर्घा से एक दर्शक नीचे सांसदों के बीच कूद गए और नारेबाजी करते हुए सांसदों के बीच पहुंच गए. दर्शक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है. घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने सदन की कार्यवाही को देखने के लिए पास मुहैया कराया था. प्रदर्शन करने वाले एक शख्स की पहचान सागर के तौर पर हुई है. इसके अलावा संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवक और युवती को भी गिरफ्तार कर संसद के थाने में लाया गया है. युवक की पहचान अमोल शिंदे और युवती की पहचान नीलम के तौर पर हुई है.
लोकसभा में घटी घटना के संबंध में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे. कुछ नारे लगाए, धुआं जहरीला हो सकता था. यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था.
देखिए वीडियो –
संसद में कुछ लोग घुस गए.. बाद में पकड़े गए.
ये क्या हो रहा है??#ParliamentAttack #MadhyaPradeshCM pic.twitter.com/8i4hTTGvzu
— Apoorv Mishra (@ApurvamishraAAP) December 13, 2023