‘मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था’: वर्ल्डकप को लेकर राहुल गांधी का बयान…

राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच सियासी पिच पर जमकर बवाल कटता है. अब सियासी पिच के बाद राहुल गांधी ने क्रिकेट के पिच का इस्तेमाल कर सियासी हमला किया है. राहुल गांधी राजस्थान में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान सियासी पिच से क्रिकेट की पिच पर राहुल गांधी ने बैटिंग करते हुए विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया की हार का जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया.

बता दें कि, चुनावी जनसभा को संबोधित करते वक्त राहुल गांधी पीएम मोदी को आड़े हाथ ले रहे थे. जनसभा के बीच तभी कुछ लोग पनौती-पनौती का शोर मचाने लगे. फिर क्या था राहुल गांधी ने ये कह दिया कि, अच्छा भला हमारे लड़के वहां विश्वकप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. हालांकि, ये बात टीवी वाले नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है.

वहीं राहुल गांधी के अलावा यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने विश्वकप में मिली हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ा है. उनका कहना है कि, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए. मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था. मोदी के वजह से हम हार गए. क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे. वही हार का कारण था. WORLD CUP से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था.

error: Content is protected !!