Motorola Moto E14: मोटोरोला ने यूके के बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Moto E14 लॉन्च किया है. Moto E14 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है. यह स्मार्टफोन UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ आता है. यहां हम आपको Moto E14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
क्या हैं विशेषता और फीचर्स?
मोटो ई 14 में सामने की तरफ 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 267 ppi पिक्सेल डेंसिटी है जिससे स्क्रॉलिंग आसान और शार्प इमेज मिलती है. इसमें ब्राइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलिटी के लिए हाई ब्राइटनेस मोड और डार्क कंडीशन में आंखों के तनाव को कम करने के लिए नाइट लाइट मोड की भी सुविधा है.
हुड के नीचे, फोन में रैम बूस्ट तकनीक के साथ एक ऑक्टा-कोर UNISOC T606 प्रोसेसर है, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 1TB माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है.
कैमरे के मोर्चे पर, Moto E14 में AI-पावर्ड 13MP का प्राइमरी कैमरा है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 14 Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
अन्य खासियतों की बात करें तो Moto E14 IP52 वाटर-रिपेलेंट डिजाइन के साथ आता है और इसमें ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस तकनीक भी है. इस फोन में मैट फिनिश के साथ एक बेहतरीन बिल्ड है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है.
Moto E14 कीमत व उपलब्धता
मोटोरोला के Moto E14 फोन की यूके में कीमत 69 यूरो यानी (लगभग 6100 रुपये) है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे ग्रेफाइट ग्रे, पेस्टल ग्रीन और पेस्टल पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट समेत कई दूसरी ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.