खडूर साहिब। डिब्रुगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद की माता के बयान के बाद सांसद अमृतपाल सिंह ने इस पूरे मामले में रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी मां के बयान को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है और कहां है कि वह पंथ को चुनते। सोशल मीडिया पोस्ट करके लिखा कि मैं पंथ और परिवार में पंथ को ही चुनना पसंद करता।
बीते दिन अमृतपाल सिंह की मां ने बयान दिया था कि उसने संविधान के दायरे में चुनाव लड़ा है, वो खालिस्तान समर्थक नहीं है। पंजाब के युवाओं को बचाना खालिस्तान समर्थन नहीं है। इसी बयान को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। इस पूरे मामले में अमृतपाल सिंह ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि आज जब मुझे माताजी के दिए गए बयान के बारे में पता चला तो मेरा मन बहुत दुखी हुआ।
बता दें की हाल ही में सांसद बने अमृतपाल ने शपथ ली है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में पद की शपथ ली। पंजाब सरकार ने अमृतपाल के शपथ को लेकर लोकसभा स्पीकर को आवेदन भेजा था। सांसद की शपथ लेने के लिए चार दिनों की पैरोल मिली थी। सांसद अमृतपाल को डिब्रुगढ़ से सीधे दिल्ली लाया गया था।