रायपुर। कोंडागांव में धरने पर बैठीं भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी की आपत्तियों के साथ मतगणना स्थल से जुड़ी समस्याओं को लेकर भाजपा नेता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे. निर्वाचन आयोग पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुनील सोनी के साथ रायपुर उत्तर प्रत्याशी पुरन्दर मिश्रा और रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू शामिल थे.
मुलाकात के बाद सांसद सुनील सोनी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कोंडागांव में हमारी प्रत्याशी लता उसेंडी धरना में बैठी हैं, जब अभिकर्ता और जिला अध्यक्ष कोंडागांव के अंदर मतगणना स्थल के निरीक्षण में गए थे, उस दौरान जिला अध्यक्ष को रोक दिया गया था. आपत्ति इस बात पर है कि कांग्रेस के तीन लोग वहां कैसे गए, जबकि वे न तो जिला अध्यक्ष थे, न प्रत्याशी और न अभिकर्ता थे. इस बात का जवाब पुलिस प्रशासन ने नहीं दिया.
सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन दोहरा मापदंड अपना रही है. इसी बात को लेकर हमारी प्रत्याशी और कार्यकर्ता धरना में बैठे हैं. 3 दिसंबर को मतगणना है. जहां मतगणना होनी है, वहां की बहुत सारी शिकायतें मिली है. पेन-कैलकुलेटर ले जाने नहीं देने रहे हैं, भोजन के लिए वाहनों को अनुमति नहीं दे रहे हैं, हाल में पहुंचने की भी अनुमति नहीं दे रहे हैं. इन सारी बिंदुओं पर हमने बात की है.