फील्ड इंजीनियर एवं सुपरवाइजर पदों नौकरी पाने का मौका, इस डेट तक करें अप्लाई

जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के 1543 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1543 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

पद का नाम पदों की संख्या
फील्ड इंजीनियर (Electrical) 532
फील्ड इंजीनियर (Civil) 198
फील्ड सुपरवाइजर (Electrical) 535
फील्ड सुपरवाइजर (Civil) 193
फील्ड सुपरवाइजर (Electronics & Communication) 85

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त कॉलेज/ संस्थान से बीई/ बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग)/ या इसके समकक्ष डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में फुल टाइम डिप्लोमा आदि किया हो। ध्यान रखें कि परीक्षा अभ्यर्थी ने न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 29 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले युवाओं को उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!