नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में पुलिस बल को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस जवान मुखबिर की सूचना पर नक्सलियों के ठिकानों पर कूच करने की तैयारी में निकल चुके थे. नक्सलियों को इस बात की खबर मिलते ही वे सारा सामान वहीं छोड़ कर नौ-दो-ग्यारह हो गए. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री जब्त की है.

जानकारी के अनुसार, कोंडागांव पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को नक्सलियों के कैम्प का पुलिस टीम ने ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल और आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना प्राप्त की थी. जब टीम नक्सलियों के कैम्प के पास पहुंची, तो पुलिस के आने से पहले ही नक्सली अपना कैम्प छोड़कर भाग चुके थे. इस ऑपरेशन में, पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की. इसमें प्रेषर कुकर, अमुनियम नाइट्रेट, मेल फिमेल इलेक्ट्रानिक प्लग, अईईडी स्वी, तीर बम और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल थी.

 

error: Content is protected !!