कवर्धा। काफी लंबे समय बाद कवर्धा में पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ है. घटना चिल्फी थाना अंतर्गत माराडबरा जंगल की है. मंगलवार शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बोड़ला एरिया कमेटी के 7 हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों को माराडबरा के जंगल की ओर जाते देखा गया है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम नक्सलियों का पता लगाने जंगल गई. जहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. लगभग 20 मिनट चली फायरिंग में पुलिस ने 49 राउंड फायरिंग की.
पुलिस की फायरिंग के बाद कमजोर पड़ते नक्सली पहाड़ी की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो भारी मात्रा में नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ. जब्त सामग्री को चिल्फी थाना में रखा गया है. घटना के बाद पुलिस ने जंगल में सर्चिंग बढ़ा दी है. एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की.