रेलवे पुलिस ने महिला का खोया हुआ पर्स लौटाया

बिलासपुर। महिला यात्री को आरपीएफ पोस्ट में पर्स लौटाती आरपीएफ की टीम। रेलवे सुरक्षा बल की मदद से एक महिला यात्री ने राहत की सांस ली। दरअसल वह गलती से जिस ट्रेन में चढ़ गईं थी, उसमें सात हजार नकद, घड़ी सोने का लाकेट लगा हार व जरुरी दस्तावेज रखा एक लेडिस पर्स भूल गईं। रेल मदद एप पर सूचना देकर सहयोग मांगी। आरपीएफ ने उस पर्स को अपने कब्जे में लिया और बाद में यात्री के बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित लौटा दिया। मामला सोमवार का है। बिलासपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली कि 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस एक महिला यात्री का पर्स छूट गया है। इसमें दस्तावेज के साथ सात हजार रुपये रखे हुए हैं।

ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन आने पर सहायक उप निरीक्षक टीआर कुर्रे कार्यरत बल सदस्यों के साथ संबंधित कोच में गए और पर्स को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। इसके बाद यात्री से बात की गई। इस पर महिला यात्री ने अपना नाम बिन्दु सिंघल निवासी सेक्टर-4 रोहतक हरियाणा बताईं। उनका रिजर्वेशन 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 की बर्थ नंबर- 65 और बी-12 की बर्थ नंबर 58 आरक्षित था। रायपुर से निजामुदृदीन तक यात्रा करना बताई। लेकिन, रायपुर रेलवे स्टेशन में 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में बैठ गईं। सहयात्रियों से जब ट्रेन हावड़ा जाने की जानकारी मिली तो वह हड़बड़ी में ट्रेन से उतरी। उसी समय उनका लेडिस पर्स पुणे-सांतरागाछी हमसफर के कोच में ही रह गया। बैग आरपीएफ के पास सुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद महिला यात्री बिलासपुर पहुंचीं और आरपीएफ पोस्ट से पर्स ली। इसके बाद ही यात्री के मायूस चेहरे पर मुस्कान आई।

error: Content is protected !!