Rajouri Encounter: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुद्धल इलाके के गुंधा-खवास गांव में पुलिस और सेना द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.

एडीजीपी ने कहा कि दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दूसरे को घेरे में लिया गया है. उन्होंने कहा कि घिरे हुए गांव से कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं और घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है. उन्होंने कहा, ‘जमीनी स्तर से मिले फीडबैक के मुताबिक, अब तक एक आतंकवादी मारा गया है.’

कुलगाम मुठभेड़ में 3 जवान शहीद
इस बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन जवानों की हत्या करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने शनिवार को बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी कुछ हथियारों के साथ मुठभेड़ स्थल से भाग गए थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरी रात वन क्षेत्र की कड़ी घेराबंदी की और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए शनिवार सुबह तलाश अभियान शुरू किया. माना जा रहा है कि इलाके में लगभग तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, कुलगाम के कुंड इलाके में विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने के बाद वहां भी तलाश अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि जब विस्फोट की आवाज सुनी गई, तब सेना के कुछ वाहन इलाके से गुजर रहे थे.

error: Content is protected !!