सूरत: गुजरात के वापी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. रेलवे सुरक्षा पुलिस के जवान (GRP) ने साहस और कर्तव्य की भावना दिखाते हुए मंगलवार को वापी रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को ट्रेन से कुचलने से बचा लिया. इस साहसिक घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
वीडियो फ़ुटेज में दिख रहा है कि कई लोगों को वापी रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे हैं. यह हमारे देश में रेलवे स्टेशनों पर आसानी से देखा जा सकता है. इसी दौरान वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स प्लेटफार्म पर चढ़ने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं, लेकिन वह असफल हो जाते हैं. मौके पर तैनात एक सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) जवान उनकी मदद करता है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग शख्स पटरियों को पार कर रहा है. उसी दौरान रेलवे स्टेशन और उसी ट्रैक पर सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी ट्रेन शाम 6 बजे के आसपास स्टेशन में प्रवेश कर रही है. जैसे ही ट्रेन करीब आती है, बुजुर्ग शख्स लड़खड़ाकर पटरियों के बीच में गिर जाते हैं. मौके पर खड़ा जीआरपी जवान प्लेटफॉर्म से छलांग लगाकर बुजुर्ग शख्स की ओर दौड़ कर पहुंचता है. जवान काफी चुस्ती दिखाते हुए ट्रेन के पहुंचने से पहले ही उस आदमी को पकड़कर पटरी से दूर खींच लेता है और एक बड़ा हादसा टल जाता है और ट्रेन गुजर जाती है.
यहां भी देखें वीडियो-
जीआरपी जवान को सलाम! जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग की बचाई जान.. pic.twitter.com/fm2EFFaOcJ
— Deep Raj Deepakᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@DeepRajDeepak1) November 23, 2023
जीआरपी जवान की पहचान वीराभाई मेरू के रूप में हुई है. उन्होंने बुजुर्ग यात्री को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली, फिर उन्हें प्लेटफार्म पर वापस लाने में मदद की. लोगों को ट्रैक पार करने के खिलाफ चेतावनी देने और जुर्माने के बावजूद, रेलवे इस पर लगाम लगाने में विफल रहा है. महिलाएं और बच्चे समेत यात्री कुछ मिनट बचाने के लिए अक्सर इस खतरनाक रास्ते का इस्तेमाल करते हैं.
पिछले कुछ सालों में स्टेशनों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में सुरक्षा कर्मियों और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सुरक्षा जोखिम में डालने वाले यात्रियों की जान बचाने की कई घटनाएं कैद हुई हैं.