नई दिल्ली। आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुद्दे पर विवाद के बजाए समाधान होना चाहिए। इस केस की जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की स्पेशल बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनीं।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंद को हल नहीं हो सकता है, क्यों कि इससे रेबीज नहीं रुकता है। इनके डर के कारण मां-बाप बच्चों को घर के बाहर खेलने नहीं भेजते हैं। ये रुख मेरा है। इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। इस बेहद गंभीर मुद्दे का हल निकालना ही होगा।