सात दिवसीय विश्व कल्याण अघोर रूद्र महायज्ञ

शक्तिधाम महाकाली मंदिर में नवरात्रि पर्व को लेकर बैठक सम्पन्न

राजनांदगांव। शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर में शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति की क्वांर नवरात्रि को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में समिति के संरक्षक हरीश यादव, अध्यक्ष अखिलेश बंजारा के मार्गदर्शन में नवरात्रि को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, वहीं ज्योतिकलश स्थापना के साथ ही विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय अघोर रुद्र महायज्ञ का आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी।
ज्ञात हो कि आगामी 15 अक्टूबर से क्वांर नवरात्र का पर्व प्रारम्भ हो रहा है।

समिति के अध्यक्ष अखिलेश बंजारा ने बताया कि शक्तिधाम महाकाली मंदिर की सेवा संस्थान शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि का पर्व भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से मनाया जाएगा। ज्योतिकलश स्थापना के साथ ही पंचमी को भजन संध्या का भी आयोजन होगा। इन सबके अलावा इस नवरात्रि का विशेष आयोजन एवं आकर्षण का केन्द्र विश्व कल्याण हेतु किया जाने वाला अघोर रुद्र महायज्ञ है। समिति का मूल उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से सात दिवसीय विश्व कल्याण हेतु अघोर रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाना है। यह यज्ञ नवरात्र के द्वितीय दिन से अष्टमी हवन पूर्णआहुति तक चलेगा। आयोजन को लेकर रूपरेखा बना कर अभी से जोरशोर से तैयारी चल रही है, जिसमें मंदिर समिति के सभी सदस्यों को कार्यभार एवं पदभार सौंप गया। पंचमी को सन्ध्या आरती पश्चात भजन का कार्यक्रम होगा व सप्तमी को माँ काली का विशेष श्रृंगार होगा। अष्टमी को पूर्णाहुति व नवमीं को शाम 4 बजे सेवा भजन के साथ ज्योतिकलश विसर्जन किया जाना है।

error: Content is protected !!