राजनंदगांव । आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग राजनांदगांव की टीम द्वारा स्थानीय वृद्धाश्रम में भोजन परोसकर, शाल वितरण किया ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग राजनंदगांव जिला इकाई के अध्यक्ष शैलेश रामटेके ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर स्थानीय वृद्धाश्रम में मानव अधिकार दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई,10 दिसंबर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में आज मानव अधिकार दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसे राजनांदगांव जिला इकाई की टीम द्वारा स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों से कुशलछेम पूछकर भोजन परोसा गया एवं दिसंबर माह में पड़ रही कड़ाके के ठंड से बचाव के लिए जिला इकाई की टीम द्वारा उन्हें शॉल वितरित किया गया जिससे ठंड से उन्हें राहत मिल सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला इकाई के अध्यक्ष शैलेश रामटेके, उपाध्यक्ष मुनीर अली हाशमी,सचिव लक्की साहू ,वीणा यादव, हेमलता साहू, विशाल चौहान,ऋषि रजक तथा विशेष रूप से कैडेट क्लब के अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ,विजय अग्निहोत्री ,योगेश सिंह पवार, सुकृत गुप्ता प्रमुख रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे।