क्या देश को BF.7 वेरिएंट से डरना चाहिए? IIT कानपुर के प्रोफेसर का जवाब!

कानपुर. चीन में कोरोना से एक बार फ‍िर हालात खराब हो गए हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से चीन (China) में हालात इस कदर ब‍िगड़ गए हैं क‍ि मरीजों को अस्‍पतालों में ना तो बेड्स म‍िल पा रहे हैं ना ही मेड‍िकल शॉप्‍स पर दवाईयां. कोरोना से होने वाली मौतों के अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए भी लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. इस भयावह स्‍थ‍िति को देखकर भारत भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. चीन में आई कोरोना की नई लहर को लेकर एक्‍सपर्ट्स भी लगातार अपनी राय जाह‍िर कर रहे हैं. IIT Kanpur के प्रोफेसर मन‍िंदर अग्रवाल ने भी चाइना में आई कोरोना की नई लहर पर अपना मत पेश क‍िया है.

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने कहा क‍ि चीन में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा और तेजी के साथ बढ़ेगा. उन्‍होंने संभावना जताई क‍ि करीब 60 फीसदी से भी ज्यादा आबादी चीन में संक्रमित होगी. और जो 10 फीसदी विश्व की आबादी की बात की गई है, वह 10 फीसदी भी चीन की ही है.

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा क‍ि भारत में कई महीनों से नेचुरल इम्युनिटी लोगों में आ चुकी है. 98 फीसदी से ज्यादा लोगों में इस वक्त इम्युनिटी है. चीन में जो अभी वेरि‍एंट बीएफ.7 मिला है वह जुलाई महीने में ही भारत में देखा जा चुका है. भारत में इतने माह के बीच में भी कुछ विशेष देखा नहीं गया है. उन्‍होंने कहा क‍ि मुझे नहीं लगता कि भारत को किसी प्रकार से चिंता की आवश्यकता है.

इस बीच देखा जाए तो कोव‍िड से न‍िपटने के ल‍िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व‍ीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जर‍िए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ हाई लेवल मीट‍िंग कर रहे हैं. देश और दुन‍िया में कोव‍िड को लेकर मौजूदा हालातों से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी को अवगत कराया गया है. मीट‍िंग में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडव‍िया, स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री समेत अन्‍य वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी भी मौजूद हैं. वहीं, अलग-अलग राज्‍यों की तरफ से को‍व‍िड न‍ियमों को सख्‍ती के साथ लागू करने का काम भी क‍िया जा रहा है.

error: Content is protected !!