Share Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स आज जहां 400 अंक से ज्यादा टूटा तो वहीं निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा गिर गई. शेयर बाजार में सेकेंड हाफ में गिरावट और ज्यादा हावी हो गई थी. वहीं आज कई बड़े स्टॉक भी लाल निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिले.
सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स का पिछला बंद 62345.71 था. वहीं आज 16 मई को सेंसेक्स 413.24 अंक (0.66%) की गिरावट के साथ 61932.47 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी में भी आज दबाव देखने को मिला है. निफ्टी का पिछला बंद 18398.85 था. वहीं आज निफ्टी 112.35 अंक (0.61%) टूटकर 18286.50 के स्तर पर बंद हुई है. वहीं निवेशकों ने मंगलवार को वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाकर रखी.
टॉप गेनर्स-लूजर्स
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में BPCL, Coal India, ONGC, Bajaj Finance और NTPC शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में Kotak Bank, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Apollo Hospital और Maruti Suzuki रहे. सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी 168.40 अंक या 0.38% गिरकर 43,903.70 पर, निफ्टी ऑटो 130.15 अंक या 0.93% गिरकर 13,877.70 पर जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक 28.90 अंक या 0.72% बढ़कर 4,049.70 पर बंद हुआ.
बाजार में दबाव
आज के बाजार में घरेलू बेंचमार्क की रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ते हुए हेवीवेट शेयरों में बिकवाली के दबाव से बाधित हुआ. हालांकि छोटे और मिड-कैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जैसा कि अनुमान लगाया गया था, पिछली तिमाही में स्थिर रहने के बाद जनवरी-मार्च की अवधि में Eurozone अर्थव्यवस्था में 0.1% QoQ की मामूली वृद्धि हुई.