गायत्री विद्यापीठ के छात्रों ने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए बनाई राखियां…

राजनांदगांव। शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन राजनांदगांव के आव्हान पर कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘आपरेशन रक्षासूत्र’’ अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों ने अपने हाथों से सीमा पर तैनात भारतीय सिपाहियों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बाँधने हेतु रंग-बिरंगी राखियां बनाई। इन राखियों में बच्चों ने देश प्रेम की भावना को अपनी कला द्वारा राखियों में प्रदर्शित किया जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगे, कुछ विद्यार्थियों द्वारा झंडे के तीन रंगों को भी प्रदर्शित किया। कुछ राखियों में बच्चों द्वारा प्यारा सा संदेश भी लिखा गया।
‘‘मातृभूमि की माटी लेकर आगे बढ़े सेनानी,
जीवन के हर पग-पग पर हम याद रखेंगे कुर्बानी।।
जय हिन्द, जय भारत‘‘
आदि कई देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत संदेश भी प्रेषित किया गया।
ज्ञात हो कि देश के विभिन्न शहरों से सेना मुख्यालय में लगभग 11 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह राखियाँ देश के सैनिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है जो हमारे रा’य एवं हमारे संस्कारधानी राजनांदगांव शहर को गौरवान्वित करने वाला अभियान है, जिसमें गायत्री विद्यापीठ को भी यह गौरव प्राप्त हुआ है।
शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर के मार्गदर्शन में यह अभियान सफल रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने पुरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने पर गायत्री शिक्षण समिति अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, कोषाध्यक्ष  सूर्यकान्त चितलांग्या, सचिव गगन लड्ढा, सह-सचिव श्री निकुंज सिंघल, सीए राजेश जैन, संरक्षक  नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, हरीश गांधी एवं शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!