कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट फर्जी निकली, पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड….

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। जिले के डोंगरगढ़ में कलेक्शन एजेंट से 3 लाख पचास लाख की की लूट की घटना फर्जी निकली. डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले का खुलासा किया. कलेक्शन एजेंट्स ने लूट की फर्जी घटना दिखाकर इसाफ स्माल फायनेंस बैक को चूना लगाने की साजिश रची थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इसाफ स्माल फायनेंस बैक में बतौर कलेक्शन एजेंट का काम करता था, कर्ज में होने में होने के कारण लूट की फर्जी कहानी रची गई। दरअसल 20 जून को कलेक्शन करने के लिए डोगरगढ़ से सालेकसा महाराष्ट्र गया था, रास्ते में डोगरगढ वापस जाते समय चेंदरी माता मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा मारपीट कर लूट-पाट की गई है ।जिसकी रिपोर्ट पर थाना बोरतालाब मे  दर्ज कर विवेचना मे लिया गया , लूट-पाट में एक मोटर सायकल होर्नेट क्र सीजी 08 बी0डी0 1119 किमती करीबन 1,35,000 रूपये, ब्राउन कलर के लेदर बैग में रखे नगदी 2,00,000 रूपये व हेलमेट तथा दो नग मोबाईल फोन VIVO V29. one plus 12 R का पुरानी इस्तेमाली करीबन 10,000 रूपये चांदी का ब्रेसलेट सोने का बाली करीबन 5000 रूपये जुमला 3,50,000 रूपये लूटकर ले जाना बताया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आसपास लगे CCTV कैमरा एवं तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से सरगरमी से पतासाजी की गई , पतासाजी करने पर पता चला कि इस प्रकार की घटना घटित ही नही हुई है ।

प्रार्थी द्वारा कर्ज का पैसा चुकाना है करके खुद अकेले योजना बनाकर थाना बोरतलाव में झूठा रिपोर्ट लिखवाया था तथा इसाफ स्माल फायनेंस बैक डोगरगढ की कलेक्शन का पुरा पैसा 2,00,000 रूपये अपने घर के बाहर बराम्दा के पास तेल का खाली टीना के पास काला कलर के रूमाल में बांधकर छिपा दिया था तथा अपने मो0 सा0 होण्डा होर्नेट क्र सीजी 08 बी0डी0 1119, बैग, हेल्मेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाईल फोन को रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे छुपा दिया था । बाद गहन पूछताछ करने पर 2,00,000 रूपये अपने घर से बरामद करवाया, एवं बैग, हेल्मेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाईल फोन रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे से बरामद करवाया ।

error: Content is protected !!